सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव
इसके अलावा नितिन कुड़ियाल ने बालक नाथ चौराहे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया। तपोवन क्षेत्र में कथित भिक्षुक गैंग की सक्रियता का मामला भी उठाया गया। एसएसपी ने स्थानीय पुलिस को जांच करने को कहा। अधिकांश लोगों ने जाम से जुड़ी समस्या बताई। उनका कहना था कि मुनिकीरेती से शिवपुरी तक पहुंचने में ही कई बार छह घंटे तक का समय लग जाता है। जिससे कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।
जाम लगने से राेकेगी पुलिस
इस दौरान एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि नए साल पर अगर पर्यटकों की संख्या बहुत अधिक बढ़ती है तो चारधाम यात्रा के दौरान जो ट्रैफिक प्लान लागू किया गया था उसे ही अमल में लाया जाएगा। पांच-छह घंटे जाम की स्थिति न बने इसके लिए पुलिस काम करेगी। सड़क पर वाहन पार्क कर जाम का कारण बनने वाले चालकों पर कार्रवाई होगी।
अल्कोहल सर्व करने वाले होटलों पर होगी कार्रवाई
एसएसपी ने कहा कि पर्यटन का स्वरूप बदला है। होटल, कैंप संचालक गड़बड़ी करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बिना लाइसेंस शराब परोसने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मादक पदार्थों को लेकर जीरो टालरेंस की नीति रहेगी। तेज आवाज में म्यूजिक न बजाने को कहा गया है। पर्याप्त पुलिस बल की क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर तैनाती की जाएगी।
ये था चारधाम यात्रा में ट्रैफिक प्लान
नटराज चौक से आने वाले वाहनों को भद्रकाली से ब्रह्मानंद मोड़ से तपोवन बाईपास ले जाया गया था। कैलाश गेट से आने वाले वाहनों को लोक निर्माण विभाग तिराहा से तपोवन बाईपास भेजा गया था। वापसी के वाहनों को गट्टूगाड पुल से भेजा गया था। हालांकि, नए साल पर यह व्यवस्था केवल भीड़ बढ़ने पर ही रहेगी।
राफ्टिंग वाहनों के लिए अलग सड़क की मांग
बैठक में सड़कों की कम चौड़ाई सहित अन्य आधारभूत समस्याओं को भी होटल एसोसिएशन सदस्यों ने उठाया। राफ्टिंग वाहनों के लिए समानांतर रोड बनाने की मांग भी उठाई गई। एसएसपी ने कहा कि उपलब्ध ढांचे के अनुसार पुलिस ट्रैफिक आदि का संचालन करेगी। रोड आदि को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की जाएगी।