अल्मोड़ा भवन में यूकेडी दिल्ली प्रदेश के महामंत्री कार्यालय प्रभारी सुरेश रावत जी के साथ कुछ लोग पधारे। जिनमें छतरपुर से रणवीर सिंह सजवाण और महिपाल पुर से महिपाल शाह के साथ अन्य कई लोग पधारे। दल के प्रभारी प्रताप सिंह शाही और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिहारीलाल जलन्धरी के साथ रावत जी न इन्हें सक्रिय सदस्यता दिलाई। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष डॉ बिहारीलाल जलन्धरी ने रवीन्द्र सजवाण को संयोजक छतरपुर और महिपाल सिंह शाह को संयोजक बसंत कुंज महिपाल पुर मनोनीत किया गया। यह दोनों पदाधिकारियों को सदस्यता बुक आवंटित कर दी गई हैं यह बहुत ही जल्दी अपने अपने क्षेत्र में इकाइयों का गठन करेंगे।
