उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
कृष्णा पाठक पुत्र श्री प्रदीप चंद्र पाठक निवासी न्यू विजय नगर प्लॉट नंबर 102 गली नंबर 3 थाना हाबोवाला जिला लुधियाना पंजाब उम्र 17 वर्ष जो दिनांक 02 अगस्त 2023 को बिना बताए अपने घर से चला गया था, जिस पर उसके परिजनों द्वारा अपने गृह थाना हबोवाला जिला लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी।
बालक के सम्बन्ध में सूचना कि यह सम्भवतया चारधाम से सम्बन्धित धामों में जा सकता है की जानकारी होने पर परिजनों द्वारा जिला रुद्रप्रयाग पुलिस को भी सूचित किया गया था। इस बालक कृष्णा पाठक की लोकेशन श्री केदारनाथ में मिलने पर चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत के दिशा निर्देशन पर बालक कृष्णा पाठक को मंदिर परिसर श्री केदारनाथ में दिनांक 04 अगस्त 2023 को बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में तुरन्त उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के पहुंचने तक बालक को पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख उसे भोजन व रुकने का प्रबन्ध किया गया। दिनांक 05 अगस्त 2023 को उसके भाई आयुष पाठक भाई व मौसा हेमन्त जोशी के श्री केदारनाथ चौकी पहुंचने पर बालक को उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस का भाव विह्वल होकर आभार प्रकट किया गया है।