उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
राजस्थान में शुक्रवार को 19 नए जिलों का गठन किया गया। नए गठित किए गए ज़िलों में अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, केकड़ी, जयपुर और जयपुर (ग्रामीण) शामिल हैं। इसके साथ ही जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली बहरोड़, खैरथल तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा भी नए जिले बनाए गए हैं।