उत्तराखंड दैनिक समाचार ; ब्यूरो
आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा जनपद रुद्रप्रयाग की 10 अगस्त 2023 रामलीला मैदान दिल्ली में होने वाली पुरानी पेंशन बहाली हेतु रैली में सम्मिलित होने के लिए जन जागरूकता अभियान जिलाध्यक्ष अंकित रौथाण के नेतृत्व में चलाया गया।अभियान को सफल बनाने हेतु प्रदेश कोषाध्यक्ष रणबीर सिन्धवाल,मण्डलीय महामन्त्री नरेश भट्ट, मुख्य संरक्षक शंकर भट्ट,जिला उपाध्यक्ष अंकित रावत,जिला मंत्री अंकुश नौटियाल,बरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल शाह,मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद भट्ट,महेंद्र थपलियाल,ब्लॉक अध्यक्ष जखोली परवीन घिल्डियाल,उमेश गार्ग्य,कैसाश गार्ग्य,मनीष गार्ग्य,रश्मि गौड़,शशि बिष्ट चौधरी,सहित सभी पदाधिकारियो द्वारा हर विभाग में जाकर अपील की गयी।
*अपील*
सम्मानित साथियों आपके जोश एवं जुनून से लगता है कि पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी। आपके द्वारा लगातार इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश की नहीं बल्कि पूरे देश से कर्मचारियों में एक भावना जागी है कि अभी नहीं तो कभी नहीं।इसी क्रम में उत्तराखंड से सभी अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी इस लड़ाई में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए उत्साहित हैं और समर्पित हैं। आपके द्वारा लगातार 10 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में प्रतिभाग करने के लिए सहमति दी जा रही है। आपकी इस सहमति से एक ऊर्जा का संचार एवं उत्साह तथा उम्मीद जग रही है कि वास्तव में आज हर कर्मचारी पुरानी पेंशन पाने और हासिल करने के लिए तत्पर एवं तैयार है। आपके इस जुनून को, आपके समर्पण को शत शत नमन करते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने साथ अधिक से अधिक संख्या में साथियों के साथ 10 अगस्त को रामलीला मैदान में पहुंचकर इस आवाज को बुलंद करें। उत्तराखंड के समस्त घटक संगठनों के सम्मानित पदाधिकारियों का भी आभार है कि वे अपने सदस्यों को प्रेरित कर रहे हैं। आपके इस अथक प्रयास से इस प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाल होगी और आप सभी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।