उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
दिनांक 03/04 अगस्त 2023 को जनपद रुद्रप्रयाग के गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत डाट पुलिया के समीप हुए भूस्खलन के कारण लापता हुए लोगों की ढूंढखोज हेतु आज पॉंचवें दिन भी निरन्तर ढूंढखोज जारी है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी के पर्यवेक्षण में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबन्धन विभाग, जल पुलिस, फायर सर्विस के द्वारा निरन्तर ढूंढखोज की जा रही है। पुलिस के स्तर से गौरीकुण्ड से सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत, मुनकटिया चाढ़ा, शटल पुल से छोटी पार्किंग इत्यादि स्थलों पर तलाश की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मन्दाकिनी नदी के किनारे एवं अलकनन्दा-मन्दाकिनी नदी संगम से आगे निरन्तर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सर्च अभियान में स्वान दल एवं ड्रोन की सहायता भी ली जा रही है।