उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
कृष्ण भक्ति में वृंदावन (उत्तर प्रदेश) आई रूस की 36 वर्षीय महिला ने दो दशक से वृंदावन में रहकर गायों की सेवा कर रहे 35 वर्षीय राजकरण नामक शख्स से शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की शादी अप्रैल में हिंदू रीति-रिवाज़ से हुई थी। बकौल रिपोर्ट्स, जीवन यापन करने के लिए दोनों धार्मिक किताबें बेचते हैं।