उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
चेन्नई की अदालत ने ऐक्ट्रेस व पूर्व सांसद जया प्रदा को 6 माह की जेल की सज़ा सुनाई है और उन पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया है। बकौल रिपोर्ट्स, उनके स्वामित्व वाले एक थिएटर को उनके 2 बिज़नेस पार्टनर्स चलाते थे जिसे नुकसान के चलते बंद किया गया था। ईएसआई का भुगतान न मिलने पर थिएटर कर्मचारियों ने केस किया था।