उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
आज दिनांक 12 अगस्त 2023 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने “मेरी माटी मेरा देश” के तहत पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन व जनपद के सभी थाना चौकियों पर पंचप्रण शपथ ली गयी। पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग व कोतवाली रुद्रप्रयाग व यातायात के पुलिस कार्मिकों को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने पुलिस कार्यालय परिसर में शपथ दिलाई गयी।
*पंचप्रण शपथ*
हम शपथ लेते हैं कि……भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
• गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
• देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।
• भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।
• नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।