उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
एमएनएस महासचिव अमेय खोपकर ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर कहा है, “ऐसी अफवाहें थीं कि वह आईएसआई एजेंट है… इंडस्ट्री के कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए सीमा को अभिनेत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं । ” खोपकर ने कहा, “एमएनएस सार्वजनिक चेतावनी दे रही है कि ऐसे तमाशे तुरंत बंद किए जाएं… अगर नहीं सुनेंगे तो राड़ा (विवाद) होगा । “