उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि को हुई भारी बारिश के कारण जनपद क्षेत्रान्तर्गत कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग को क्षति पहुंची है। जनपद के स्थान बांसवाड़ा के पास एवं कुण्ड बैराज के पास गुप्तकाशी की ओर सड़क का कुछ हिस्सा भूस्खलन के कारण नदी में समा गया है। इन स्थानों पर भारी वाहनों के आवागमन के लिए जगह नहीं बची है। थाना ऊखीमठ एवं थाना गुप्तकाशी पुलिस के स्तर से इन स्थानों पर सड़क किनारे पत्थरों की मार्किंग की गयी है। बांसवाड़ा से बष्टी की तरफ जाने वाले पुल के पास मार्ग धंस गया है। इसके अतिरिक्त जनपद क्षेत्रान्तर्गत बह रही अलकनन्दा एवं मन्दाकिनी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, इन दोनों नदियों ने काफी रौद्र रूप धारण किया हुआ है, व कहीं-कहीं पर काफी भू कटाव भी हो रहा है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से नदियों की तरफ न जाने, सुरक्षित स्थानों पर ही रहने व अनावश्यक सफर न करने की निरन्तर अपील की जा रही है।