उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
हिमालय सांस्कृतिक केंद्र गाड़ी कैंट, देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून एवं संस्कृति विभाग, उत्तराखंड की संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 14 अगस्त से 17 अगस्त 2023 तक चार दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है । भारतीय सैनिक अकैडमी देहरादून की क्रेडिटो द्वारा तैयार की गई यह चित्रकला प्रदर्शनी अपनी आप में बहुत ही आकर्षक एवं मंत्र मुग्ध कर देने वाली है, जिसे दर्शकों के लिए आज से और 17 अगस्त तक निशुल्क खुला रखा जाएगा ,। ग्रुप कैप्टन प्रणव शिदगे ने बताया कि इस ललित कला के द्वारा तैयार की गई है पेंटिंग में को बनाने वाले युवक क्रेडिट श्रीधर शेराय, देवी दत पटनायक, सौरभ, मयंक वर्मा, चिन्मयाली गोखल, जून मोहम्मद, पंकज सिंह जगदीप आदिनी तैयार की है।
हिमालयन हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र गढ़ी कैंट देहरादून में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज दिनांक 14 2023 को शाम 6:00 बजे से सचिव विभाग उत्तराखंड की ओर से कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया जा रहा है कवि सम्मेलन में प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर अनेक प्रतिभावान कवि एवं शायरों को आमंत्रित किया गया है जिनमें श्री नरेंद्र सिंह नेगी, श्री अफजल मंगलोरी, डॉ अतुल शर्मा, हेमंत बिष्ट, श्री ओम बदाणी, श्री विनोद पत, श्री भूपेंद्र बसेरा, नफीस उल हसन, श्रीमती संगीता चमोली आदि कला कवियों द्वारा प्रतिभा किया गया।