उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
राजेश्वर नगर फेस 2 में नागरिक कल्याणकारी समिति (रजि) द्वारा आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । कॉलोनी में सम्पूर्ण भारत के विभिन्न विभागों के उच्च पदों से सेवानिवृत्त वं कार्यरत पदाधिकारी समस्त परिवार एवं सदस्यों की उपस्थिति में आज ठीक 9:00 बज कर 30 मिनट पर झंडारोहण किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव श्री चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष मेजर बीएस नेगी (सेवानिवृत्त) वर्तमान उपाध्यक्ष श्री प्रभु स्वरूप पंत एवं अध्यक्ष सूबेदार मेजर देव चंद उत्तराखंडी द्वारा 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर कॉलोनी वासियों व समस्त देशवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष ने 15 अगस्त 2021से शुरू अमृतउत्सव के अधीनस्थ अमृत काल की पूर्ण की व्याख्या कर “मेरी माटी मेरा देश” का संदेश भी जन-जन को दिया । नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत के गायन और मिष्ठान वितरण के साथ ही कार्यक्रम संपन्न किया गया।