उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
15 अगस्त 2023 को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह की अध्यक्षता में एवं मुख्य अतिथि हिकमत सिंह रावत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समस्त प्राध्यापक व कर्मचारियों ने मिलकर बड़े हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात राष्ट्रगान गा कर ध्वज का सम्मान किया गयाI जिसके पश्चात कार्यक्रम में समारोहक डॉ. बी. आर. भद्री जी ने कार्यक्रम में निदेशक महोदय उच्च शिक्षा का सन्देश पढ़ कर सभी को सुनाया तथा शहीदों को नमन किया I
राजकीय महाविद्यालय पौखाल में 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य ए. एन. सिंह जी ने सर्वप्रथम अमर शहीद क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया और कहा कि ये आज़ादी का अमृत महोत्सव चल रहा है हम सभी को पूर्ण मनोयोग से इस आज़ादी के जश्न को मनाना है। महाविद्यालय में विकास एवं देश निर्माण में हम सभी को अपना सहयोग देना है। जिसके बाद सभी कर्मचारीयों ने महाविद्यालय में शौर्य दीवार के आगे धूप एवं दीप जलाकर शहीदों की शहादत को याद किया ओरमहाविद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष अनार एवं कनेर के पौधों का पौधरोपण किया गया I अंत में मिस्ठान बाँट कर 77 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई I
कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्री हिकमत सिंह रावत जी के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ बी. आर. भद्री ,डॉ. अंधरुती शाह,डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. के. एल गुप्ता व कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजेन्द्र सिंह, श्री उत्तम रावत,श्री गंभीर आदि सम्मलित रहे।