उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
अभिनेता अक्षय कुमार को भारत की नागरिकता मिल गई है। उन्होंने नागरिकता प्रमाणपत्र की तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, “दिल और नागरिकता … दोनों हिंदुस्तानी । स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद ! ” इस पर एक ‘X’ यूज़र ने लिखा, “नागरिकता की वजह से आपने बहुत दुख झेले… आज आपने सबको जवाब दे दिया।” अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी ।