उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अपने बॉयफ्रेंड के 11 वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली युवती को पकड़ने के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फुटेज में महिला नजफगढ़-नांगलोई रोड, रणहोला, निहाल विहार और रिशाल गार्डन में नज़र आई और वह बक्करवाला से पकड़ी गई। आरोपी अपने बॉयफ्रेंड का तलाक न हो पाने के लिए बच्चे को ज़िम्मेदार मानती थी।