उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
उत्तराखंड सदन, नई दिल्ली: उत्तराखंड के महिला-गृहों, विशेषकर मानसिक दिव्यांग महिलाएं के हितों के संरक्षण, “परिवार का पुनर्मिलन, न्यूनतम समर्थन के साथ स्वतंत्र जीवन” हेतु भविष्य की रणनीति पर की-स्टोन संस्था के साथ सचिव उत्तराखंड शासन , हरिचंद्र सेमवाल ने विचार विमर्श किया! इस चर्चा के दौरान की-स्टोन के प्रतिनिधि श्रीमती बेटसी (अमेरिका), गीता मंडल(दिल्ली) एवं ऋषभ (देहरादून) उपस्थित रहे।