उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
आज दिनांक 18 अगस्त 2023 को तकरीबन सवा तीन बजे रतूड़ा इंटर कालेज के पास एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन संख्या यूके 11 पीए 0152 सड़क पर पलट गया था, सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम को प्राप्त होने पर चौकी घोलतीर व कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल तथा फायर सर्विस रतूड़ा की टीमें तत्काल मौके पर पहुॅंची। राह चल रहे अन्य लोगों व स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस व फायर सर्विस टीम द्वारा वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। इस वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें से 07 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं, इनको पुलिस व फायर सर्विस के वाहन से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया है, सभी की स्थिति सामान्य है। यह वान देहरादून से थराली (जिला चमोली) के लिए जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग ने स्वयं जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।