उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
राजस्थान में किसी ट्रांसजेंडर को पहली बार जन-आधार कार्ड जारी किया गया है और नूर शेखावत पहली ट्रांसजेंडर हैं जिनके कार्ड में लिंग वाले कॉलम में ट्रांसजेंडर दर्ज किया गया है। जन-आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप के अनुसार, यह कार्ड परिवार की मुखिया महिला काही बनता है जिसमें अब ट्रांसजेंडर्स का कॉलम भी जोड़ा गया है।