उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने उत्तर पुस्तिकाओं में रखे गए ₹100, ₹200 और ₹500 के नोटों की तस्वीर ‘X’ पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, “यह तस्वीर एक शिक्षक ने भेजी। ये नोट एक बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में छात्रों ने पासिंग मार्क्स देने की गुज़ारिश के साथ रखे थे… यह पूरे शिक्षा तंत्र को लेकर काफी कुछ कहती है।”