उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
एक वर्षीय बेटे संग भारत आई बांग्लादेशी महिला का दावा है कि 2021 नोएडा के एक शख्स ने उससे शादी की थी। बकौल महिला, बेटे के जन्म के बाद शख्स उसे छोड़कर भारत भाग आया। पुलिस के मुताबिक, प्रथमदृष्टया शख्स ने महिला से बांग्लादेश में शादी की थी और मामले की तह तक जाने के लिए जांच जारी है।