उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्योरो
चंद्रयान- 3 मिशन की लैंडिंग साइट का नाम ‘शिवशक्ति’ करने को लेकर इसरो के प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका अर्थ उस तरीके से समझाया जो हम सभी के लिए सही है।” उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि शिवशक्ति नाम रखने में कुछ गलत है… देश का पीएम होने के नाते उन्हें इसके नामकरण का विशेषाधिकार है।”