उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
बागेश्वर उपचुनाव को लेकर यूकेडी अपने प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेनिंग कर रही है,स्थानीय लोगों को यूकेडी ने जो मुद्दे इस चुनाव के दौरान , जनता के सम्मुख रखे हैं। वह लोगों को खूब लुभा रहे हैं।
उत्तराखंड क्रांति दल के स्टार प्रचारकों ने बागेश्वर में धुंवाधार प्रचार शुरू कर लिया है। गांव-गांव में जाकर ,सभाएं, और डोर टू डोर कैंपनिंग कर रहे हैं। माना जाता है , कि यदि इसी प्रकार से यूकेडी डटकर मुकाबला करती रही तो ,यूकेडी अपने प्रत्याशी को इस उपचुनाव मैं जीत दिला सकती है।
वहीं अन्य राजनीतिक दलों ने भी अपने-अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने को लेकर पूरा दम -खम लगा रखा है। माना जा रहा है,अन्य दोनों बड़े दलों ने वोटरों को लुभाने के लिए , कही हथकंडे अपना रही है। यूकेडी के स्टार प्रचारकों का कहना है, कि दोनों बड़े दल, झूठा लालच देकर स्थानीय मतदाताओं को लुभा रहे है। लेकिन स्थानीय जनता भली भांति इन बड़े दलों के झूठे जुमलों को समझती है, ना स्वीकार करेगी, यूकेडी के स्टार प्रचारकों का कहना है, भाजपा, और कांग्रेस ने जितने भी वादे, चुनाव के दौरान किए वह एक भी पूर्ण नहीं किया, और स्थानीय जनता इनको स्वीकार नहीं करेगी।
“उक्रांद” के वरिष्ट नेता, आनंद प्रकाश जुयाल और शांति भट्ट ने कहा जिसप्रकार से उनको स्थानीय जनता का समर्थन मिल रहा है। निश्चित यूकेडी को जीत मिलेगी। उत्तराखंड क्रांति दल सबसे पुराना छेत्रीय दल है। राज्य की जनता हित कार्य किया है,एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ती रही, यदि बागेश्वर चुनाव में यूकेडी को प्रचंड जीत मिलती है। तो 2024 लोकसभा चुनाव और 2027 विधान सभा चुनाव में भी यूकेडी का ही प्रचंड लहराएगा। राज्य की जनता अब इन दोनों बड़े दलों के झूठे वादों, से तंग हो चुकी है। अब उत्तराखंड की जनता के पास यूकेडी ही एक मात्र विकल्प बचा है।
उक्रांद के वरिष्ट स्टार प्रचारकों का कहना है, स्थानीय जनता से अपील है, सच्चाई को समझें और अपना मत का सही सतप्रयोग कर, राज्य के विकाश के लिए यूकेडी को अपना पूर्ण समर्थन दें।