उत्तराखंड दैनिक समाचार:ब्योरो
मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना के तहत आज विकासखंड उखीमठ में NRLM & REAP परियोजना द्वारा ग्राम सभा मनसूना मैं श्रीमती शिव देइ मधुगंगा SHG, वंदना हिमालयन SHG के सदस्यों ने रिंगाल व पिरुल की राखियों को बनाया ब्लॉक परिसर मैं कैनोपो लगाकर बेचा जा रहा है जिसका अच्छा उत्साह मिल रहा है अभी तक 2000-3000 राखिया केनोपी के माध्यम से बेचा गया है विषय सहयोग BDO उखिमठ सूरज प्रकाश एवं NRLM-REAP परियोजना दुवारा किया जा रहा है ब्लॉक मिशन प्रबंधक मनोज कोठारी, आजीविका समन्वयक REAP-शिशुपाल कोठियाल, क़ृषि पशु प्रसार अधिकारी अरुण बुटोला,अनिल सिंह, प्रदीप सिंह, विनोद बैरवाण,जीवन ज्योति CLF अध्यक्ष सुमन देवी, अनीता मनवाल, वंदना थपलियाल, हेमा, अनीता, सुमन, मोनिका आदि उपस्थित थे!