उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रया द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी ने अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को 115 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का विवरणः-*
राय सिंह पुत्र स्व0 श्री गंगा सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम पिल्लू, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 50 वर्ष)
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1 निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग
2 आरक्षी महेन्द्र कुमार, एसओजी रुद्रप्रयाग
3 आरक्षी रविन्द्र सिंह, एसओजी रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है। इस वर्ष एनडीपीएस अधिनियम के तहत 4 कुल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।