उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
हरदोई (उत्तर प्रदेश) के कस्बा शाहाबाद में इरफान उर्फ पप्पू बाबा नामक शख्स ने ज़मीन के अंदर 2 मंज़िला मकान बनाया है जिसका वीडियो सामने आया है। बकौल रिपोर्ट्स, इरफान ने मिट्टी के टीले को खोद कर करीब 12 वर्षों में यह मकान तैयार किया है। इस मकान में 11 कमरे, 1 मस्जिद, आने-जाने के लिए सीढ़ियां और गैलरी है।