उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
नासा के पार्कर सोलर प्रोब समेत कई सोलर मिशन सक्रिय हैं। जापानी स्पेस एजेंसी भी सूर्य के लिए कई मिशन लॉन्च कर चुकी है जबकि चीन ने 2022 में एडवांस्ड स्पेस- बेस्ड सोलर ऑब्जर्वेटरी लॉन्च की थी। यूरोपीय स्पेस एजेंसी भी सूर्य के लिए कई प्रोब मिशन भेज चुकी है। भारत का पहला सोलर मिशन आदित्य-एल1 2 सितंबर को लॉन्च होगा।