उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
बागेश्वर उपचुनाव मैं उक्रांद प्रत्याशी अर्जुंन देव ने प्रचार प्रसार के दौरान स्थानीय जनता से वादा किया यदि “उत्तराखंड क्रांति दल” को पूर्ण समर्थन मिला तो , मूलभूत सुविधाओं एवं जंगली जानवरों से निजात के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगा, प्रत्येक घर नल में जल की व्यवस्था करवाऊंगा, विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में जो भी कार्य वर्तमान सरकार द्वारा किए गए हैं। उनकी गुणवत्ता की जांच करवाऊंगा, यदि घोटाला मिला तो आवश्यक कार्यवाही हेतु सरकार को बाध्य करूंगा, उक्रांद हमेशा राज्य के हित की लड़ाई लड़ता रहा, चाहे भू -कानून,पलायन,बेरोजगारी, स्वास्थ व्यवस्था, शिक्षा आदि की लड़ाई हो , शीर्ष पर रहकर नेतुत्र्त्व किया है। उक्रांद के प्रत्याशी का कहना है, कि अब स्थानीय जनता वर्तमान सरकार या पूर्व सरकारें रही हों, इनके झूठे, वादों, व जुमलों मैं नहीं आने वाली है।
इस दौरान उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव के साथ, प्रचार- प्रसार मैं यूकेडी के वरिष्ट नेता और स्टार प्रचारक आनंद जुयाल, शांति भट्ट भी मौजूद थे। उन्होंने स्थानीय जनता से अपने प्रत्यासी की जीत के लिए कहा की अब आप सच्चाई को समझें, झूंठे वादों और जुमलों मैं ना आएं यदि आप छेत्र के विकाश की उम्मीद रखते हैं।तो आपके पास एक मात्र विकल्प यूकेडी है। जो की राज्य की प्रत्येक मूलभूत सुविधाओं से भली भांति, परिचित है।
अपील की तौर पर दोनों स्टार प्रचारकों भट्ट और जुयाल ने स्थानीय जनता से अनुरोध किया है ,राज्य बचाओ ,यूकेडी लाओ का प्रयोग करते हुए कहा कि राज्य के विकाश के लिए यूकेडी को पूर्ण समर्थन दें।