उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
इसरो के रॉकेट लॉन्च के काउंटडाउन को अपनी आवाज़ देने वाली वैज्ञानिक एन वलारमथी का 64 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। चंद्रयान-3 के काउंटडाउन पीछे भी उनकी आवाज़ थी । पूर्व इसरो निदेशक पीवी वेंकटकृष्णन ने कहा, “वलारमथी मैडम की आवाज़ अ श्रीहरिकोटा से इसरो के आगामी मिशनों के काउंटडाउन के समय सुनाई नहीं देगी।”