उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
नासा ने इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के अंतरिक्षयात्री द्वारा अलास्का के नज़दीक ऐल्यूशन द्वीपसमूह पर मूनलिंट की ली गई दुर्लभ तस्वीर शेयर की है। नासा ने बताया, “यह परिघटना तब होती है जब मूनलाइट एक विशेष ऐंगल पर पानी से परावर्तित (रिफ्लेक्ट) होती है…ऐस्ट्रोनॉट फोटोग्राफी में मूनग्लिंट कैद करना आम नहीं है।” तस्वीर में ऑरोरा लाइट भी दिख रही है।