उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
नशामुक्त देवभूमि उत्तराखण्ड के सपने को साकार करने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी व थाना ऊखीमठ पुलिस ने ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति को 114 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना ऊखीमठ पर एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का विवरणः-*
धनवीर लाल पुत्र श्री चैत लाल, निवासी ग्राम उछोला, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 38 वर्ष)
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1- निरीक्षक मनोज नेगी, प्रभारी एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग
2- आरक्षी रविन्द्र सिंह, एस0ओ0जी0 रुद्रप्रयाग
3- आरक्षी पंकज आर्य, थाना ऊखीमठ
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान निरन्तर जारी है। इस वर्ष एनडीपीएस अधिनियम के तहत 5 कुल अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जनपद पुलिस की आम जनमानस से अपील है कि आपके आस-पास नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य दें, पुलिस के स्तर से ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। नशा जीवन का नाश करता है, अपने परिवार, समाज को नशे के दलदल में जाने से रोकें। नशामुक्त प्रदेश बनाने में हमारी मदद करें।