उत्तराखंड दैनिक समाचार:ब्योरो
उत्तराखंड पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स को वन तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। बाघ को मारकर उसकी चमड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने बाजपुर के हाईवे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस को दो बाग की खाल और 35 किलो बाग की हड्डी बरामद हुई है।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया की इस टाइगर की खाल और हड्डी को वह काशीपुर से लाए थे और जिस वे बेचने के लिए रुद्रपुर ले जा रहे थे। यह तीनों कुख्यात वन्य जीव तस्कर है। जो की काफी समय से उत्तराखंड वह सीमावर्ती उत्तर प्रदेश में काम कर रहे थे। इस गैंग से संबंधित सात सदस्यों को पहले भी टाइगर की खाल के साथ गिरफ्तार गया था।