उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्योरो
घोसी (यूपी) विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में सपा और पुतुप्पली (केरल) विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है। उत्तराखंड की बागेश्वर और त्रिपुरा की बक्सनगर व धनपुर विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, डुमरी (झारखंड) विधानसभा उप-चुनाव में झामुमो और धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल) विधानसभा उप-चुनाव में टीएमसी जीती है।