उत्तराखंड दैनिक समाचार: ब्यूरो
हरदोई (उत्तर प्रदेश) में शुक्रवार को खेत में सब्ज़ी के लिए मशरूम निकाल रहे बच्चों को 3 हैंड ग्रेनेड मिले जिन्हें वे खिलौना समझकर घर उठा ले गए। वहीं, इसकी जानकारी मिलने पर परिजन ने सभी हैंड ग्रेनेड को वापस खेत में रखवा दिया। पुलिस ने बताया, “हैंड ग्रेनेड काफी पुराने लग रहे हैं… मामले की जांच की जा रही है । “