उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
‘बीरबल’ नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता सतिंदर कुमार खोसला का मंगलवार को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 1967 में आई फिल्म ‘उपकार’ से डेब्यू करने वाले सतिंदर ने ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘शोले’, ‘विधाता’, ‘सदमा’ और ‘ज्वाला डाकू’ समेत कई हिंदी, मराठी और भोजपुरी फिल्मों में काम किया था।