उत्तराखंड दैनिक समाचार :ब्यूरो
अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) में शहीद हुए सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह ने आखिरी बार बुधवार सुबह करीब 6:45 बजे परिवार से बात की थी। उन्होंने कहा था, “एक मिशन पर हूं… बाद में बात करूंगा।” रिपोर्ट्स हैं कि जून में परिवार को कश्मीर लेकर गए मनप्रीत ने कहा था, “अगली पोस्टिंग होने से पहले कश्मीर घुमा देता हूं… दोबारा मौका मिले, न मिले।”