वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने लगातार तीन मैच जीत चुकी टीम इंडिया का सामना आज 19 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा। इस मैच में टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। भारत विश्व कप में लगातार तीन मुकाबले जीत चुका है और अगर बांग्लादेश के खिलाफ भी मुकाबला जीत जाता है तो सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, बांग्लादेश को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद टीम दो मैच हार चुकी है।