जश्न के साथ धमाल। डीजे व लाइव बैंड पर थिरकते कदम। गढ़वाली, हिंदी, पंजाबी गीतों पर झूमते व लजीज व्यंजनों का आनंद लेते लोग। वन्स मोर की फरमाइशें। घड़ी पर निगाहें व 12 बजने का इंतजार। पल-पल बढ़ती उत्सुकता। घड़ी की दोनों सुई जैसे एक हुई आसमान में आतिशबाजी के साथ म्यूजिक व डांस की धूम शुरू होने लगी।
गीतों की झंकार व आतिशबाजी के साथ लोगों का एक दूजे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। किसी ने केक काटा तो किसी ने गले लगाकर व हाथ मिलाकर व पुराने गिले-शिकवे को भुलाकर नववर्ष पर रिश्तों को और बेहतर कायम रखने का संकल्प लेते हुए बधाई दी।
हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा देहरादून
दून के अधिकांश होटल, रिसार्ट, रेस्टोरेंट एवं बार में यह नजारा देखने को मिला। पूरा दून हैप्पी न्यू ईयर से गूंज उठा। देर रात तक लोग डीजे पर थिरके व नववर्ष का स्वागत किया।
तमाम उतार-चढ़ाव के बीच वर्ष 2023 विदा हो गया और नई उम्मीदों के साथ 2024 शुरू हो गया। नववर्ष का उत्साह व संकल्प लिए लोगों ने स्वागत की तैयारी पूर्व में कर दी थी। शहर के रिसार्ट, होटल व रेस्टोरेंट में रंग-विरंगे गुब्बारे व झालरों से विशेष सजावट की गईं।
कई लोग पर्यटक स्थलों पर पहुंच थर्टी फर्स्ट के आयोजन को अंतिम रूप देने में जुटे थे। इसी क्रम में रविवार को शाम होते ही खुमारी चढ़ी और धीरे-धीरे पार्टी शुरू हुई। होटलों व रेस्टोरेंट में न्यू ईयर व म्यूजिकल कांसर्ट के आयोजन हुए।
बार में संगीत के धुन पर थिरके लोग
नववर्ष के जश्न के लिए देर रात तक होटलों में पार्टी का आयोजन किया गया। स्थानीय व बाहर से आए बैंड ग्रुप ने शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों के साथ लोगों ने भी जमकर नृत्य किया। कुछ पब व बार में संगीत की धुन पर लोग थिरकते तो कुछ लोग सूफियाना महफिल में झूमते हुए नजर आए। मेहमानों ने लाइव फूड काउंटर्स पर पहाड़ी, इंडियन, चाइनीज खाने का आनंद लिया।
होटलों में पर्यटकों ने भी वर्ष 2023 को अलविदा व नववर्ष का स्वागत किया। मोहल्लों में भी रातभर आयोजन हुए। बोन फायर कर लजीज व्यंजनों का जायका लेते हुए लोग नजर आए। साथ ही फोन व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। कइयों ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सालभर के अपने अनुभव साझा किए।
कपल एंट्री के साथ विशेष ऑफर
कई होटलों में कपल एंट्री के साथ ही विशेष आफर भी दिए गए। जिसमें खाने के साथ वेलकम ड्रिंक, कपल डांस, अनलिमिटेड फूड, बेस्ट काफी विशेष रही। होटलों में तंबोला, सवाल-जवाब, ट्रुथ एंड डेयर आदि दिलचस्प खेल हुए। जिसमें लोग अपने पसंदीदा खेल में उत्साह के साथ शामिल हुए। विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए।
चकराता रोड स्थित रमाडा बाय विंधम के मैनेजर भुवन सिंह ने बताया कि लाइव डीजे अक्षत व लाइव बैंड के साथ नववर्ष मनाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। अनलिमिटेड डिनर, स्टाटर, इंपोटेंट ड्रिंक्स विशेष रहा।
बाजार में खूब हुई गिफ्ट की खरीदारी
नववर्ष पर अपनों को उपहार देने के लिए गिफ्ट की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ नजर आई। रंग-विरंगी व म्यूजिकल ग्रीटिंग कार्ड, प्रिंटेड काफी मग, कीचेन, हैंड वाच, लाफिंग बुद्धा, डियो आदि उपहार की खरीदारी की। बेकरी में भी केक खरीदने के लिए काफी भीड़ उमड़ी।
चर्चों में वाच नाइट सर्विस
नववर्ष की पूर्व संध्या पर नेश्विला रोड स्थित मैथोडिस्ट चर्च व राजपुर रोड स्थित मारिसन मेमोरियल चर्च में वाच नाइट सर्विस हुई। जिसमें लोगों ने नववर्ष के स्वागत पर प्रार्थना कर देश की खुशहाली व शांति की कामना की। आज सभी चर्चों में विशेष प्रार्थना की जाएगी।
विश्व शांति व देश के चहुंमुखी विकास को आरती
टपकेश्वर स्थित माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी का विशेष शृंगार कर सामूहिक आरती की। जिसमें विश्व शांति व देश के चहुंमुखी विकास व राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की गई। मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने आंग्ल नववर्ष के साथ ही हिंदू नववर्ष भी पूरे उत्साह व धूमधाम से मनाने का आह्वान किया।
आज यहां होंगे भव्य धार्मिक कार्यक्रम
श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर में सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण, अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण जन सेवा समिति के वार्षिकोत्सव पर राज पैलेस में श्रीमद्भगवद कथा शुरू होगी, टपकेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर में शृंगार व आरती।