प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के रिक्त पदों को शीघ्र भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बीआरपी-सीआरपी, रिसोर्स पर्सन, लेखाकार और चतुर्थ श्रेणी के पदों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों एससीईआरटी के नव निर्मित भवन का लोकार्पण और ‘हमारी विरासत’ पुस्तक का विमोचन जल्द ही किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में डॉ. रावत ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत शिक्षकों की कमी को दूर करने पर जोर दिया। प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत बेसिक शिक्षकों के 2917 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है, जबकि माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पदों और प्रवक्ता के 613 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।
डॉ. रावत ने कलस्टर विद्यालयों के निर्माण में तेजी लाने और देरी पर कार्यदायी संस्थाओं के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में विभागीय अधिकारी बंशीधर तिवारी, रंजना राजगुरू, एम.एम. सेमवाल, वंदना गर्ब्याल, आर.के. उनियाल, एम.एस. बिष्ट, डॉ. मुकुल सती, और बी.पी. मंदोली उपस्थित रहे।