(उत्तराखंड) में बचाव अभियान पूरा होने के बाद वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर को भेज दिया गया जबकि क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक करने का काम जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, राहत व बचाव अभियान के दौरान हफ्तेभर में 15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शेष मार्गों को जल्द सुचारु करने का निर्देश दिया।