देश में नकारात्मक माहौल बनाने वाले राजनीतिक दलों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘अफसोस है कि जो लोग कभी सत्ता में थे, वही आज देश विरोधी नैरेटिव फैला रहे हैं और हमारे लोकतंत्र को चुनौती दे रहे हैं।’
देहरादून में भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़ ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि जो राजनीतिक दल देश का माहौल बिगाड़ रहे, उनके नेता निजी हित के लिए देश की वैश्विक प्रतिष्ठा और आर्थिक वृद्धि को भी नजरअंदाज कर रहे हैं।