भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दौरों को चुनाव जीतने में मददगार बताया है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी चौहान ने कहा कि ऐतिहासिक, साहसिक और निर्णायक निर्णय लेने से मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ी है।
सर्वांगीण विकास के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद गढ़ती उनकी छवि का लाभ पार्टी उम्मीदवारों को मिलना तय है। समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराने वाला पहला प्रदेश बनने के बाद अब हरियाणा व जम्मू-कश्मीर की जनता भी उन्हें सुनना चाहती है।