शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी तैनाती के बाद से ही निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सड़कों के किन हिस्सों पर सड़क पर किस तरह की चुनौती खड़ी हो रही है, उसका ब्योरा तलब करने की जगह जिलाधिकारी ने स्वयं शहर का जायजा लेना अधिक उपयुक्त समझा।
जिलाधिकारी बंसल ने रविवार को अनूठे अंदाज में बुलेट पकड़ी और एसएसपी अजय सिंह को पीछे बैठाकर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। जिले के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने घंटाघर से चकराता रोड होते हुए बिंदल पुल तक करीब 12 किलोमीटर का सफर दोपहिया से तय किया।