सरकारी स्कूल की बेटियां अब आत्म सुरक्षा के गुर सीखेंगी। इससे जहां किसी भी शोहदे या मनचले से टकराने पर वह उसे सबक सीखा सकेंगी वहीं उनके अभिभावकों की भी चिंता दूर होगी। बेटियां स्कूल, बाजार में बिना किसी डर के आ-जा सकेंगी। छात्राओं को बोल्ड बनाने की यह कोशिश सरकार की ओर से की जा रही है।
रानी लक्ष्मीबाई सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के तहत उन्हें स्कूल में ही जूडो, कराटे, ताइक्वाडो मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में छठवीं से 12वीं कक्षा तक की 2,550 छात्राओं को खुद की सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। स्कूल के प्रधानाचार्य स्थानीय स्तर पर ट्रेंड प्रशिक्षक की व्यवस्था करेंगे, जो तीन महीने तक इसका प्रशिक्षण देगा।