किशोरी को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी 17 साल की है जोकि 11वीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपित सोहेल निवासी जाखन जोकि मोबाइल की दुकान चलाता है, लंबे समय से उनकी पुत्री का पीछा कर रहा था और उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपित ने कई बार किशोरी के साथ दुष्कर्म भी किया।