राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह खुले कट हादसे के कारण बन रहे हैं। बाइक सवार अवैध तौर पर बनाए कटों से वाहनों को निकाल देते हैं जिसके कारण कई बार हादसों के कारण बन जाते हैं।
यातायात निदेशालय की ओर से गलत ढंग से खुले कटों को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग पर जितने भी कट हैं, उनका सर्वे करने के लिए सभी जिलों के एसएससपी व एसपी को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही थानाध्यक्षों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा है कि यदि गलत ढंग से खोले हुए कटों पर भविष्य में कोई हादसा होता है तो इसका पूरी जिम्मेदारी संबंधित थानाध्यक्ष की होगी।