पुष्कर सिंह धामी सरकार का पांच वर्ष यानी वर्ष 2026-27 तक उत्तराखंड के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) को दोगुना करने का संकल्प धरातल पर आकार लेने लगा है। 20 माह के सरकार के कार्यकाल में जीएसडीपी यानी अर्थव्यवस्था के आकार में 1.3 गुना वृद्धि हुई है।
इस वृद्धि का प्रभाव ये रहा कि राज्य में बेरोजगारी दर घट गई और पर्यटन, विनिर्माण और सरकारी क्षेत्र में अधिक व्यक्तियों को रोजगार मिला है। वहीं, दो वर्षों में राज्य की प्रति व्यक्ति आय में 26 प्रतिशत वृद्धि हुई है।