बेसिक शिक्षक बनने की पात्रता बीएड को निरस्त कर दो वर्षीय डीएलएड करने बाद पहली बार राज्य में डीएलएड प्रवेश परीक्षा को लेकर 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा और काउंसलिंग होगी और फिर प्रदेश के 13 राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइट) में 50-50 डीएलएड अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।
बेसिक शिक्षक की पात्रता डीएलएड होने से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक है। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने आवेदन की संख्या अधिक रखने के कारण ही आवेदन की अंतिम तिथि और परीक्षा के बीच 32 दिन का समय रखा गया है।