पटेलनगर क्षेत्र में वाहनों को अवैध तरीके से पार्किंग करने वालों पर पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। यातायात व पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 28 बाइक व एक कार को उठाकर कोतवाली ले गई। वहीं 32 वाहनों के चालान किए। पटेलनगर कोतवाली पुलिस की ओर से डीडी मोटर्स को नोटिस भी दिया गया है। कहा गया है कि भविष्य में यदि वाहन वर्कशाप के बाहर खड़ी मिली तो कानून कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि श्रीगुरुरामराय विश्वविद्यालय के छात्र गलियों में वाहन पार्क कर रहे हैं, जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है। यही नहीं डीडी मोटर्स की ओर से वर्कशाप के बाहर व गली में अपने क्षतिग्रस्त वाहन पार्क किए जाते हैं। इससे आपातकालीन सेवाएं भी बाधित हो रही हैं। सोमवार को एसएसपी ने यातायात पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।