केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा में अभी समय लग सकता है। गुरुवार को नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशी चयन के लिए दो या तीन नाम का पैनल बनेगा। कांग्रेस की नजरें भाजपा प्रत्याशी की घोषणा पर टिकी हैं।
उपचुनाव में जीत की संभावनाओं काआकलन करते हुए भाजपा के असंतुष्ट पर भी दांव खेलने पर मंथन हुआ। फिलहाल पार्टी की रणनीति वेट एंड वाच की है।
केदारनाथ उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन के संबंध में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा के बुलावे पर गुरुवार को नई दिल्ली में बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पर्यवेक्षकों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक वीरेंद्र जाति एवं लखपत सिंह बुटोला ने भाग लिया।